May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

खुशखबरी लखनऊ में 161 कोरोना मरीज ठीक होकर लौटे अपने घर बाकि। ..

1 min read

राजधानी लखनऊ में पिछले करीब एक महीने से लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर बुधवार को विराम लगा. जहां रोजाना नए मरीज मिल रह थे, वहीँ मंगलवार को 79 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर लौट गए. इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज में तो बकायदे ठीक हुए मरीजों को ताली बजाकर उनके-उनके घर भेजा गया. राजधानी में अब तक कुल 242 मरीज मिले, जिनमें से 161 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं, जबकि एक शख्स की मौत हो चुकी है. मौजूदा समय में 80 संक्रमित मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ से कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है. मंगलवार को लखनऊ में 79 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

उत्तर प्रदेश में कोरोना से कुल 66 जिले प्रभावित हैं. इनमें आगरा 640, लखनऊ 242, गाजियाबाद 104, नोएडा 193, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर नगर 276, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 116, वाराणसी 68, शामली 29, जौनपुर 8, बागपत 18, मेरठ 168, बरेली 10, बुलंदशहर 56, बस्ती 32, हापुड़ 44, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 165, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 11, सहारनपुर 205, शाहजहांपुर 1, बांदा 7, महाराजगंज 7, हाथरस 7, मिर्जापुर 3, रायबरेली 46, औरैया 13, बाराबंकी 2, कौशांबी 2, बिजनौर 34, सीतापुर 20, प्रयागराज 10, मथुरा 32, बदायूं 16, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर 24, अमरोहा 32, भदोही में 2, कासगंज 3, इटावा 2, संभल 21, उन्नाव 3, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 26, मैनपुरी 8, गोंडा 8, मऊ 1,एटा 11, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 43, श्रावस्ती 7, बहराइच 15, बलरामपुर 1, अयोध्या 1, जालौन 5, झांसी 15, गोरखपुर 3, कानपुर देहात 2, सिद्धार्थनगर 14, देवरिया 2, महोबा 2 ,कुशीनगर 1, अमेठी 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.