May 3, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बड़ी खबर हरदोई से जहा नशे में धुत रिटायर्ड सिपाही ने घर में की फायरिंग हुआ गिरफ्तार

1 min read

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. उत्तर प्रदेश के हरदोई में शराब के नशे में धुत परिवहन विभाग से रिटायर्ड सिपाही ने गुरुवार रात बेटे और बहू से नाराज होकर घर में ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बेटे और बहू ने भागकर अपनी जान बचाई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला. वहीं ताबड़तोड़ फायरिंग से मोहल्ले में हड़कंप मच गया घटना शहर कोतवाली के विष्णुपुरी मोहल्ले की है. शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला अशराफ टोला निवासी रतन बाबू गुप्त आरटीओ का रिटायर्ड सिपाही है. गुरुवार की देर रात को वह शराब के नशे में धुत होकर उसने अपने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

जिससे अफरातफरी मच गई सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर रतन बाबू गुप्ता को गिरफ्तार किया.पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर समेत नशेबाज के कमरे से दो अवैध असलहे भी बरामद किए हैं. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि पूरे मामले में आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है और शस्त्र लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी अमल में लाई जा रही है.खन्‍ना ने गाजियाबाद के मोदीनगर का उदाहरण देते हुए वित्‍त मंत्री ने बताया कि शराब न मिलने की वजह से तीन युवकों ने सैनेटाइजर पी लिया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. कानपुर की एक घटना का उदाहरण देते हुए उन्‍होंने बताया कि अवैध शराब पीने के चलते वहां तीन युवकों की मृत्‍यु हो गई.

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.