December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

CM योगी ने कोरोना से निपटने के लिए सीनियर अफसरों को सौंपी आगरा। …..

1 min read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए अधिकारियों को मेरठ, कानपुर और आगरा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इन तीन जनपदों में कोविड केयर की कमान तीन वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को दिया गया है. कानुपर में उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एमडी अनिल गर्ग और आईजी दीपक रतन को तैनात किया गया है इसी तरह आगरा में प्रमुख सचिव अवस्थापना आलोक कुमार और आईजी विजय कुमार की तैनाती की गई है. मेरठ की कमान सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव टी. वेंकटेश और आईजी लक्ष्मी सिंह को दी गई है.

इन सभी के साथ स्वास्थ्य विभाग के भी दो वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के आदेश हुए हैं. सीएम योगी ने इन जनपदों से हर दिन सुबह और शाम को रिपोर्ट लेने का आदेश दिया है. अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मेरठ, कानपुर और आगरा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन चार से पांच हजार कोरोना संक्रमितों के ब्लड का सैंपल टेस्ट किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे 10 हजार करने का करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि इस वक्त प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की सर्वाधिक संख्या आगरा, कानपुर और मेरठ में है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.