December 28, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अभिनेता शफिक अंसारी का पेट के कैंसर से हुआ निधन हारे जिंदगी की जंग

1 min read

सोनी टीवी के पॉपुलर शो क्राइम पेट्रोल के अभिनेता शफिक अंसारी का निधन हो गया. उनका निधन 10 मई को मुंबई में हुआ. सीआईएन एंड टीवी कलाकार एसोसिएशन ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की. सिंटा ने भी शाफिक अंसारी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. वह जून 2008 से सिंटा के सदस्य थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाफिक का निधन कैंसर की वजह से हुआ. वह पिछले कुछ साल से पेट के कैंसर से पीड़ित थे शफिक अंसारी ने बतौरा सहायक निर्देशक और लेखक भी काम किया था. उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म बाग़बान की स्क्रीनराइटिंग की.

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी लीड रोल में थे. फिल्म में सलमान खान और महिमा चौधरी भी थीं. शफिक अंसारी ने इसके अलावा कई फिल्मों और टीवी सीरयल में भी काम किया. उनकी उम्र 52 साल थी. वह क्राइम पेट्रोल का लंबे वक्त से हिस्सा थे. उन्होंने इसमें कई अलग-अलग किरदार निभाएं.इरफान खान के निधन के एक दिन बाद अभिनेता ऋषि कपूर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. वह भी कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. लगभग एक साल तक अमेरिका ईलाज करवाने के बाद वह हाल ही में भारत लौटे थे. लॉकडाउन की वजह से उनके अंतिम संस्कार में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाए थे.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.