June 26, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

गुजरात सीएम बदलने की खबर चलाने को लेकर पत्रकार पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज

1 min read

गुजरात में एक समाचार पोर्टल के संपादक के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने अपने पोर्टल पर खबर चलाई थी कि बीजेपी आलाकमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के स्थान पर केंद्रीय मंत्री मंसुख मंडाविया को मुख्यमंत्री बना सकता है पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद अपराध शाखा ने ‘फेस ऑफ नेशन ‘ समाचार पोर्टल के संपादक धवल पटेल के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 124-ए (राजद्रोह) और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है

सहायक पुलिस आयुक्त बीवी गोहिल ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से पटेल को गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि हिरासत में लिया गया है और उन्हें कोरोना वायरस की जांच के लिए एसवीपी अस्पताल भेजा गया है बता दें कि इससे पहले पिछले साल जून में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया. ये मामला छत्तीसगढ़ से था. बिजली आपूर्ति को लेकर महासमुन्द जिले में विद्युत कम्पनी की शिकायत पर एक वेबपोर्टल के पत्रकार को गिरफ्तार किया गया था. जब मामला ज्यादा आगे बढ़ा तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुरंत राजद्रोह का वापस लेने के निर्देश दिए.

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.