लखनऊ । रायबरेली रोड स्थित साउथ सिटी के सी ब्लॉक होते हुए ईडब्लूएस कालोनी को जाने वाले मुख्य मार्ग को बन्द किए जाने पर
1 min readलखनऊ । रायबरेली रोड स्थित साउथ सिटी के सी ब्लॉक होते हुए ईडब्लूएस कालोनी को जाने वाले मुख्य मार्ग को बन्द किए जाने पर ईडब्लूएस कालोनी के आक्रोशीत लोगों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया । मौके पर पहुची पुलिस ने मामले को शान्त कर वापस चली गई । वही स्थानीय लोगो ने गेट को उखाड़ कर फेक दिया । ईडब्लूएस कालोनी के निवासियो का कहना था कि यह रास्ता कई वर्षो पुराना है । इस प्रदर्शन में रीना देवी, रानी सिंह,बीके त्रिपाठी, समीर शेख,सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।वही,सी ब्लॉक मे रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि साउथ सिटी के सी ब्लॉक ई ब्लॉक में सुरक्षा हेतु लोहे की जाली लगवाई जा रही है ।
loading...