लॉकडाउन की वजह से डिप्रेशन हुआ तो फांसी लगाने की ,कोशिश पुलिस ने बचाया
1 min readउत्तर प्रदेश के गोरखपुर के नौसढ़ चौराहे पर स्थित एक तीन मंजिले मकान की रेलिंग से एक युवक ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. गनीमत रही कि पुलिस की सतर्कता से युवक की जान बचा ली गई. नौसढ़ पुलिस चौकी पर मौजूद दरोगा और सिपाहियों को जब इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और युवक को फंदे पर लटकने से पहले ही उसे बचा लिया. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.इस बीच पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि युवक तीन मंजिला मकान की छत पर रेलिंग से फंदा लगाकर नीचे झूल गया. तभी तीन पुलिसकर्मी पहुंचे और युवक को ऊपर खिंच लिया. इस तरह युवक की जान बचा ली गई.
वीडियो को मौके पर मौजूद किसी व्यक्ती ने अपने मोबाइल से बनाया है.पूछताछ में पता चला है कि युवक बिहार के सिवान जिले का का रहने वाला है और वह पुणे में रहकर मजदूरी किया करता था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से फंसा गया. इसके बाद वह अपने घर सिवान के लिए निकला. इसी दौरान वह नौसढ़ पहुंचा था, जहां उसने जान देने की कोशिश की. युवक का कहना है कि कुछ लोग उसे परेशान कर रहे थे. इस कारण वह जान देने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.