May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दिल्ली की इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए क्या कदम उठएगी दिल्ली सरकार ??

1 min read

केजरीवाल सरकार 45 से भी ज्‍यादा दिनों से बंद बाजार को जल्द खोल सकती है. राष्ट्रीय राजधानी की इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए इस तरह का निर्णय लिया जा सकता है. इस संबंध में दिल्ली के सभी जिलों के डीएम ने अपने इलाकों के प्रमुख बिजनेसमैन से इस पर सुझाव मांगे थे. दैनिक हिन्‍दुस्‍तान में छपी की एक खबर के अनुसार, पिछले तीन दिनों से दिल्ली सरकार के सीनियर अफसर और मुख्य सचिव के बीच इस मुद्दे पर बैठक हो रही है. इसपर अधिकारियों को कई सुझाव दिए गए हैं. इन सुझावों के आधार पर दिल्ली के कई बाजारों को फिर से खोला जा सकता है.सूत्रों से मिली जानकारी कि इन बैठकों के दौरान ऑड-ईवन के आधार पर दिल्ली के बाजार के दुकानों को खोलने का सुझाव कई बार अधिकारियों को मिला है.

इसके अंतर्गत दिल्ली के सभी बाजारों के दुकानों की संख्या गिनकर उन्हें नंबर के आधार पर एक-एक दिन खोला जाए, ताकि सोशल डिस्टेंशिंग का सही तरीके से पालन हो सके. इसके अलावा व्यापारिक एसोसिएशनों के पदाधिकारियों का कहना है कि बाजार में एक-तिहाई दुकानों को एक-एक दिन कर खोला जाए.दिल्ली के कई इलाकों के बिजनेसमैन केजरीवाल सरकार पर मार्केट खोलने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं. दरअसल व्यापारिक संगठनों का मानना है कि अगर लगातार बाजार बंद रहा तो उनके आर्थिक नुकसान की भरपाई संभव नहीं हो सकेगी. इन सभी का मानना है कि लॉकडाउन का सबसे ज्यादा नुकसान इसी वर्ग को झेलना पड़ा है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.