GHAZIPUR: बाइक लूटकर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया
1 min readसिपाही के घायल होने से बदमाश फरार हो गए। मौके से पुलिस ने एक बाइक और एक पिस्टल बरामद की है। घायल सिपाही का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। ( S.P.R.A ) चंद्र प्रकाश शुक्ला के अनुसार बीती रात क्षेत्र के मियना के पास चार बदमाशों ने एक बाइक लूट ली और भड़सर की तरफ भागने लगे। थोड़ी ही देर में दुल्लहपुर, मरदह और बिरनो की पुलिस टीम ने बदमाशों को कछुहरा पुलिया के पास घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी।
एक गोली मरदह थाने के सिपाही विक्रम सिंह के हाथ में लगी। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। ( S.P ) ने बताया कि सर्विलांस के आधार पर उस इलाके से गुजरने वाले मोबाइल फोन और क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस पर फायरिंग करने वालों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक सिपाही ने डंडे से प्रहार कर एक बदमाश को घायल भी किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए बाइक छोड़कर पैदल ही भाग गया। सूचना के बाद जिले के सभी थानों को अलर्ट करते हुए पूरी रात पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में कांबिंग की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।