May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अभिनेत्री यामिनी सिंह ने भोजपुरी में बेहतर फिल्म बनाने की वकालत की

1 min read

लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह ने कहा है कि वह ‘मर्दानी -2’ में रानी मुखर्जी द्वारा निभाई गई भूमिका से बहुत प्रेरित हैं और वह इस तरह की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. यामिनी ने कहा कि भोजपुरी में ऐसी फिल्में बननी चाहिए. अभिनेत्री ने दावा किया कि आने वाले समय में वह इस तरह की कहानी पर ही काम करेंगी अपने बयान में भोजपुरी में बदलाव के सवाल पर यामिनी ने कहा, यहां विषय बॉलीवुड में उठाया जा रहा है. आखिर हम उन विषयों पर यहां फिल्में क्यों नहीं बना रहे हैं. यहां एक से एक विषय हैं. मुझे लगता है कि अगर हम आज के समय की मांग के अनुसार फिल्में करते हैं, तो हम भोजपुरी को उच्च स्तर पर ले जा सकते हैं

इसके अलावा, मर्दानी -2 और क्वीन जैसी फिल्मों की सराहना करते हुए यामिनी ने कहा कि ऐसी फिल्में चुनौतीपूर्ण हैं और मैं चुनौती स्वीकार करती हूं. मैं इस तरह का रोल करना चाहता हूं. मेरा मानना ​​है कि लॉकडाउन के बाद बहुत सारी चीजें बदल जाएंगी और भोजपुरी में एक बेहतर स्क्रिप्ट भी पेश की जाएगी.वहीं, भोजपुरी स्टार खेसारी को भोजपुरी में कबीर सिंह बनाने के उदाहरण का हवाला देते हुए यामिनी ने कहा, यह वह कदम है जिसे अब हम बदलाव की ओर ले जाएंगे. कबीर सिंह एक बड़ी फिल्म है. अगर हम सही मायनों में इसे भोजपुरी बनाने में सफल होते हैं, तो एक खिड़की एक बेहतर सिनेमा की ओर खुलती है. मुझे उम्मीद है कि उद्योग के निर्माता और लेखक इस महत्व को समझेंगे और बेहतर कहानियां लिखेंगे.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.