लखनऊ देशी शराब ठेका कनक सिटी में जन आक्रोश
1 min readश्रीमान जिलाधिकारी लखनऊ– भारतीय विकास यूनियन के द्वारा महिलाओं में कनक सिटी में पूरी बस्ती के बीच में सरकारी शराब का ठेका शाशन द्वारा खुलवा दिया गया है! जिसमे कि वहाँ कि महिलाओं जनाक्रोश व्यक्त है। प्रदेश सचिव भारतीय किसान यूनियन प्रदेश सचिव श्री मति रामवती यादव ने प्रेस विग्यत में बताया कि शाशन इस सन्दर्भ में अनेकबार लिखित रूप से औगत कराया गया है इसके उपरांत अभी तक कोई करवाई नहीं हुए है अगर भविष्य में वहाँ पर कोई घटना होती है तो सम्मस्त जिम्मेदारी शाशन व प्रशाशन कि होंगी अत: शाशन कनक सिटी में स्थित देशी शराब ठेका को जल्द से जल्द करवाई करने कि कृपा करें जिससे कि समस्या का समाधान सींघ करें देशी शराब का ठेका कनक सिटी में थाना ठाकुरगंज पुलिस चौकी रोड अधीनस्थ आता है।
loading...