September 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

राजधानी लखनऊ मोहनलालगंज में दिन दहाड़े प्रापर्टी डीलर को मारी गोली

1 min read

हिमांशु क्राइम रिपोर्टर

मोहनलालगंज में दिन दहाड़े प्रापर्टी डीलर को मारी गोली राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के आदर्श शिक्षा निकेतन के सामने प्रापर्टी डीलर को मारी गोली की तड़तड़ाहट से सहमे दुकानदार कस्बे मचा हड़कंप पल्सर सवार तीन बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार प्रॉपर्टी डीलर अशोक यादव पर कई राउंड की गई फायरिंग जिससे प्रॉपर्टी डीलर गंभीर रूप से घायल ट्रामा रिपेयर पुलिस जांच में जुटी राजधानी लखनऊ में सोमवार की दोपहर मोहनलालगंज कस्बे में स्कार्पियो सवार रिटायर सैन्य कर्मी व प्रापर्टी डीलर को बाइक सवार तीन बदमाशों ने कई राउंड फायर झोंक दी जिसमें चार गोलियां पेट और सीने में लगी। घटना के बाद पास के दुकानदार ने प्रापर्टी डीलर की स्कार्पियो से सीएचसी पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर सीएचसी से ट्रामा लेकर गयी। मोहनलालगंज के परवर पश्चिम के मेडई खेडा के सेना से रिटायर अशोक यादव वर्तमान में प्रापर्टी का काम करते हैं। सोमवार करीब 1.30 बजे अशोक यादव एएसएन पब्लिक कालेज के गेट के सामने अपनी काली स्कार्पियो से रुके थे। बाइक सवार आये और पीछे बैठे दो लोगों फायरिंग शुरू दी। फायर होने पर ड्राइवर सीट पर लेट गया। और बाइक सवार फायर करने वाले गोली मारने के बाद हवाई फायर करते हुए लखनऊ तरफ भाग गए। घटना के बाद कस्बे में भगदड़ मच गई। घायल अशोक यादव को पास के दुकानदार शेखर अवस्थी सीएचसी लेकर गए। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस जख्मी अशोक को ट्रामा लेकर गए। वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस जांच में जुटी।

   

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.