बड़ी खबर। .. यूपी की राजधानी लखनऊ में इनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में हुआ घायल।
1 min read
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 50 हजार का इनामी बदमाश शीबू उर्फ़ पिंटू गुरुवार तड़के चारबाग में पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। शीबू शहर के याहियागंज चौक में पानमसला एजेन्सी में हत्या कर लूट में शामिल था। इसके अलावा वह एचडीएफसी बैंक लूटकांड़ में भी था। फिलहाल शीबू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि शीबू पर अम्बेडकर के टांडा से 50 हजार और लखनऊ के चौक से 25 हजार का इनाम था।
उसके चारबाग में होने की सूचना पर एसीपी और हुस्सैनगंज इंस्पेक्टर अंजनी पांडेय टीम के साथ पहुंचे थे जहां बदमाश से मुठभेड़ हो गई। शीबू उर्फ़ काना पहले जे सी बोस मार्ग, चाइना बाजार चौकी के पास, कैसरबाग में रहता था। पर इस समय उसका परिवार बडा पार्क के पास, पुराना किला, हुसैनगंज में रह रहा था मुठभेड़ की सूचना मिलते ही डीसीपी दिनेश सिंह और एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा मौके पर पहुंच गए। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने टीम को पुरुस्करत करने की घोषणा की है।