कर्नाटक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ FIR दर्ज
1 min readकांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक के शिवमोगा में एफआईआर दर्ज की गई है. सोनिया गांधी पर आरोप है कि उन्होंने पीएम केयर फंड को लेकर दुष्प्रचार किया 11 मई को कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से पीएम केअर फंड को लेकर बेबुनियाद जानकारी फैलाने का आरोप लगाया गया है. ये एफआईआर प्रवीण केवी नाम के शख्स ने कर्नाटक के शिवमोगा में दर्ज कराई है. FIR में सोनिया और कांग्रेस के दूसरे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है साथ ही आपको यह भी बता दें कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है
कि किस ट्वीट को लेकर यह एफआईआर दर्ज करवायी गयी है.सोनिया गांधी ने कोरोना संकट से निपटने के लिए ‘पीएम केयर्स’ फंड की संपूर्ण राशि को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत फंड’ में स्थानांतरित किए जाने का सुझाव भी दिया था सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी में लिखा कि जनता के सेवा के फंड के वितरण के लिए दो अलग-अलग मद बनाना मेहनत व संसाधनों की बर्बादी है. पीएम-एनआरएफ में लगभग 3800 करोड़ रु. की राशि बिना उपयोग के पड़ी है. यह फंड तथा ‘पीएम-केयर्स’ की राशि को मिलाकर उपयोग में लाकर, समाज में हाशिए पर रहने वाले लोगों को तत्काल खाद्य सुरक्षा चक्र प्रदान किया जाए.