September 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज पुनिया के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज में FIR दर्ज

1 min read

एक तरफ कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है तो वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. बस विवाद में गिरफ्तार किए गए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के बाद अब कांग्रेस नेता पंकज पुनिया के खिलाफ बुधवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुनिया ने ट्विटर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पुलिस के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

प्राथमिकी साइबर सेल के उपनिरीक्षक सुरेश गिरि ने दर्ज कराई है गिरि ने अपनी शिकायत में कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता का ट्वीट देखा, जिसमें एक समुदाय विशेष और उसके ईश्वर का उल्लेख था. इसकी वजह से राजनीतिक एवं धार्मिक संघर्ष बढ़ने की आशंका थी और इससे हालात विस्फोटक बन गए. शिकायत में कहा गया है कि पुनिया ने ईश्वर के नाम का भी उल्लेख किया और कुछ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं गौरतलब है कि, पुनिया ने मंगलवार को अपने ट्वीट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि बसें चलाने के नाम पर प्रदेश सरकार राजनीति कर रही है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.