September 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सीएम उद्धव ठाकरे की मानसून को लेकर महत्वपूर्ण बैठक कैबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों को दिए निर्देश। ….

1 min read

महाराष्ट्र में मानसून बस अब कुछ दिनों की दूरी पर है. हर साल बारिश में मुंबई में बेहद खराब स्थिति हो जाती है. पिछले साल राज्य में बाढ़ भी आई थी. कोरोना वायरस की चुनौती बीच आगामी मानसून की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में तैयारियों, चुनौतियों और संभावनाओं के ऊपर चर्चा की गई. इसमें कैबिनेट के मंत्रियों के साथ-साथ सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे मानसून की दस्तक से पहले हो रही तैयारियों और मानसून के दौरान कम से कम क्षति को लेकर हुई इस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, मंत्री विजय वाडेट्टीवार, राज्य के चीफ सेक्रेट्री, मुंबई की म्युनिसिपल कमिश्नर और रेलवे, नेवी, आर्मी, एयरफोर्स, कोस्ट गार्ड और दूसरे सरकारी विभाग के तमाम महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहें

जिन्होंने इस वीडियो कांफ्रेंस में तमाम तैयारियां और संभावित चुनौतियों के ऊपर बात की मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों और मंत्रियों को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के बीच में आगामी मानसून में संक्रमण बीमारियों के बढ़ने की संभावना और ज्यादा रहेगी. अधिकारियों को समय रहते आपस में संपर्क बनाए रखने और एजेंसियों के बीच सामंजस्य के साथ उन उपायों की तैयारियां कर लेनी चाहिए ताकि इनसे होने वाली संभावित बीमारियों को रोकने में सहूलियत हो गौरतलब है कि पिछले साल महाराष्ट्र में मानसून ने बहुत ज्यादा हानि पहुंचाई थी. सांगली, सातारा, कोल्हापुर जैसे जिलों में बाढ़ के चलते बहुत सारी फसल धनसंपदा और लोगों की क्षति हुई थी. मुंबई के नजदीक बदलापुर में महालक्ष्मी एक्सप्रेस पानी के बीच फंस गई थी और मानसून के दौरान मुंबई शहर कई बार पानी में डूब था. पिछले साल की घटनाओं के बाद इस साल सरकार पहले से ही कमर कस चुकी है. मुख्यमंत्री की तरफ से बैठकों का दौर जारी है

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.