July 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बड़ी खबर। … यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने EBLR में 0.40 फीसदी की कटौती की। ..

1 min read

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 0.40 फीसदी की कटौती का एलान किया है. इसके बाद बैंक का ईबीएलआर 7.20 फीसदी से घटकर 6.80 फीसदी पर आ गया है. बैंक की नई दरें 1 जून यानी आज से लागू हो गई हैं आपको बता दें कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ये कटौती आरबीआई द्वारा हाल ही में रेपो रेट में बदलाव किए जाने के बाद की हैं. विभिन्न स्कीमों के लिए प्रभावी दरें उत्पाद के लिए ईबीएलआर प्लस प्रीमियम/डिस्काउंट पर होंगी।यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आरबीआई के गाइडलाइंस के मुताबिक रिटेल के साथ साथ माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइजेज सेगमेंट को नई दर के सभी लोन के लिए ईबीएलआर आधारित ब्याज दरें पेश की थीं.

इसके बाद ही 1 अक्टूबर, 2019 से सभी नई दर के लोन को आरबीआई की रेपो दर से जोड़ दिया गया है. अब हाल ही में मीडियम इंटरप्राइजेज को भी 1 अप्रैल से आरबीआई नीतिगत दर से जोड़ दिया गया था.बता दें कि हाल ही में आरबीआई ने नीतिगत दरों में 0.40 फीसदी की कटौती की थी. आरबीआई ने रेपो रेट को 4.40 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया था और रिवर्स रेपो रेट 3.75 फीसदी से घटाकर 3.35 फीसदी कर दिया था. इस बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि बैंक भी अपने कर्ज की दरों को सस्ता कर सकते हैं. इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने एमसीएलआर को 0.25 फीसदी घटाने का एलान किया है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.