सरकार की पहल डेयरी किसानों को दो महीने के अंदर मिले किसान क्रेडिट कार्ड। ….
1 min readसरकार मिल्क यूनियन और दूध उत्पादन कंपनियों से जुड़े डेढ़ करोड़ डेयरी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देगी. इन किसानों को दो महीनों में (यानी 1 जून से 31 जुलाई तक) एक विशेष अभियान चला कर किसान क्रेडिट कार्ड बांटे जाएंगे केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर सभी मिल्क फेडरेशन और मिल्क यूनियनों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के एप्लीकेशन फॉर्मेट अधिसूचित कर दिए हैं. यह अभियान मिशन मोड के तहत चलाया जाएगा पहले चरण में डेयरी को-ऑपरेटिव सोसाइटियों के सदस्यों को किसान क्रेडिट कार्ड बांटे जाएंगे. इन सोसाइटियों और मिल्क यूनियनों से जुड़े जिन किसानों के पास ये कार्ड नहीं हैं,
उन्हें तुरंत यह बांटा जाएगा. जिन किसानों के पास अपनी जमीन के मालिकाना के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड हैं उनकी क्रेडिट लिमिट बढ़ सकती है. हालांकि ब्याज में छूट तीन लाख रुपये तक के क्रेडिट पर ही मिलेगा अर्थव्यवस्था में आई मंदी को दूर करने के लिए सरकार ने पिछले दिनों 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया था. इसमें कृषि और सहायक गतिविधियों और एमएसएमई समेत इकनॉमी के कई सेक्टरों के लिए सस्ते लोन की व्यवस्था की गई है.एमएसएमई सेक्टर के लिए सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. इस सेक्टर में कम से कम 11 करोड़ लोगों को रोजगार मिला हुआ है.