September 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देश में कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप दुनिया में छठे नंबर पर पहुंचा भारत। …

1 min read

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढती जा रही है. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 2 लाख 36 हजार 657 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 6642 की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 14 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9887 नए केस आए सामने आए हैं और 294 मौतें हुईं. ये भारत में कोरोना के मामलों और मौतों में एक दिन में हुई सबसे बड़ी बढ़त है अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत छठे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गई है.

शुक्रवार को ब्राजील में 30,136 और अमेरिका में 25,273 नए मामले आए, जबकि रूस में 8,726 नए मामले आए. इसका सीधा मतलब है कि एक दिन में नए मामलों की बढ़ोतरी में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत में आज 9887 नए केस सामने आए हैं आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 1 लाख 15 हजार 942 कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 42,224 संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.