May 6, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मौसम ले सकता है करवट मुंबई में रंग दिखा सकता है मानसून 48 घंटों में भारी बारिश की सम्भावना। ….

1 min read

मानसून के आज मुंबई में पूरी तरह से अपना रंग दिखाने की उम्मीद है. लंबे इंतजार के बाद दक्षिण पश्चिम मानसून ने गुरुवार को गोवा और महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है. अगले 2 दिनों में यानी आज से इसके तेजी से और आगे बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में दक्षिण एवं तटीय महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है मौसम विभाग का अनुमान है कि 13-14 जून तक मुंबई में भारी बरसात लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है. मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के उप महानिदेशक के एस होसलीकर ने कहा, अगले 48 घंटों में महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों में इसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. भारी वर्षा की चेतावनी जारी की जाती है. तटीय सिंधुदुर्ग जिले के कुछ हिस्सों में गुरुवार को बारिश हुई.

यह जिला महाराष्ट्र के दक्षिणी छोर पर स्थित है होसलीकर ने आगे कहा कि अंबोली, वेंगुरला और अन्य पड़ोसी इलाके में भी बारिश हुई है. इधर, पिछले कुछ दिनों में मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों सहित राज्य के कई हिस्सों में मानसून-पूर्व वर्षा हुई है. इस बीच सीएम ने किया फ्लड वार्निंग सिस्टम का डिजिटल उद्घाटन. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के लिए विकसित किए गए नए एकीकृत बाढ़ चेतावनी प्रणाली का डिजिटल उद्घाटन किया उद्घाटन के बाद ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा, महाराष्ट्र को चक्रवाती तूफान के बारे में दो तीन दिन पहले चेतावनी मिल गई थी, इसलिए राज्य सरकार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा सकी जिससे किसी की जान नहीं गई उद्घाटन समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.