दिशा पाटनी ने मनाया आज अपना 28वां जन्मदिन तस्वीरों में देखिए एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज। …..
1 min readबॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में एक दिशा पाटनी का आज जन्मदिन है. वह 28 साल की हो गई हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.दिशा पाटनी बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश, हॉट और फिट एक्ट्रेस हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने जिमानिस्टिक के वीडियो शेयर करती रहती हैं.दिशा ने बॉलीवुड में फिल्म एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी से डेब्यू किया. फिल्म सुपरहिट हुई और उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया.साल 2018 में उनकी फिल्म बागी 2 रिलीज हुई. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में थे. इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद किया गया.इसके साथ ही दोनों के ऑफ स्क्रीन अफेयर के भी चर्चे शुरू हुए. दोनों एक साथ आउटिंग के दौरान कई बार स्पॉट हुए.
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिलेशनशिप को लेकर दिशा का कहना था कि वह काफी अच्छे दोस्त है. हालांकि टाइगर ने उन्हें डेट करने की बात कबूली थी.टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अक्सर आपको एक साथ कई मौकों पर नजर आए. भले ये खुलकर अपने रिश्ते की बात न कबूलें पर आए दिन ये पब्लिकली साथ में कई बार स्पॉट हो जाते हैं.बागी 2 के बाद दिशा पाटनी ने सलमान खान के साथ भारत फिल्म में काम किया,. सलमान खान और दिशा पटानी का स्लो मोशन सॉन्ग काफी पॉपुलर भी हुआ है.फिल्म भारत की सक्सेस के बाद वह आदित्य रॉय कपूर से था मलंग में दिखाई दीं. इस फिल्म में उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला.दिशा पाटनी शिवसेना की युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की भी अच्छी दोस्त हैं. दिशा और आदित्य डिनर के लिए मुंबई के बे रूट रेस्टोरेंट में जा चुके हैं.