May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देश में कोरोना मरीजो की संख्या 6,25,544 पहुची अब तक 18,213 लोगों की हो चुकी मौत

1 min read

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 20,903 नए मामले सामने आए हैं और 379 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,25,544 हो गई है, जिनमें से 2,27,439 सक्रिय मामले हैं, 3,79,892 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 18,213 लोगों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक 123 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और पांच मरीजों की मौत हुई है।

इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 18,785 हो गई है। जिसमें से 3307 सक्रिय हैं और अब तक 435 लोगों की मौत हो चुकी है।

नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने बताया कि राज्य में आज चार नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

इसके बाद कुल मामलों की संख्या 539 हो गई है। जिसमें से 342 सक्रिय मामले हैं और 197 ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक कोई मौत नहीं हुई है।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बताया कि ‘2 जुलाई को राज्य में 37 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों का पता चला है।

इसके बाद राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 232 हो गई है। जिसमें से 160 सक्रिय है, 71 ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हुई है।’

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.