December 22, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दिल्ली की जामा मस्जिद आज से सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेगी: शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी

1 min read

दिल्ली की जामा मस्जिद आज से जनता के लिए फिर से खोल दी गई है। मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुए मस्जिद सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेगी।

दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि ‘फतेहपुरी मस्जिद को फिर भी से खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि कोरोना अभी भी है। हमें मास्क पहनने और बार-बार सैनिटाइजर का उपयोग करने समेत सभी सावधानियां बरतनी चाहिए।’

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ‘कर्नाटक कोविड-19 कार्य बल’ ने प्रभावी निगरानी एवं सतर्कता के लिए यहां 8,800 समितियों समेत राज्यभर में बूथ स्तर पर समितियां गठित करने का फैसला किया है।

कार्यबल ने 50 साल से कम आयु के मरीजों समेत बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए के लिए 17 दिन के ‘घर में पृथक-वास’ संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.