हत्यारे ने 10 वर्षीय मासूम बच्ची का किया रेप,फिर भी मन न भरा तो किया गला घोट कर हत्या…
1 min read
पहले तो हम ज्यादा तर हादसे दिल्ली के सुनते थे लेकिन अब तो उत्तर प्रदेश में भी रेप के हादसे ख़त्म होने का नाम नही ले रहे।उत्तर प्रदेश के एटा में एक चौकाने वाली ख़बर सामने आई है जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे।उत्तर प्रदेश में एटा के बागवाला क्षेत्र में एक मासूम की बलात्कार के बाद गला घोंट कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस ने बताया कि लोहाखार गांव निवासी 10 साल की बालिका शनिवार सुबह अपनी मां के साथ खेत में पानी देने गयी थी मगर रास्ते में कहीं गायब हो गयी।परिजनो ने सारा दिन उसे तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला।देर शाम उसका शव बाजरे के खेत में पाया गया।
परिजनों ने बालिका के साथ बलात्कार की आशंका व्यक्त की है।हत्यारे ने खुद की पहचान छिपाने के लिये बच्ची का गला घोंट दिया।घटना के बाद गांव में तनाव भरी शांति पसरी हुयी है।
इलाके में अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है।पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिये भेजा है।परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश की जा रही है।