September 22, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

निक मिनाज ने बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अनाउंस की प्रेग्नेंसी

1 min read

लोकप्रिय रैपर निकी मिनाज ने इंस्टाग्राम पर रंगीन पोस्ट में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए अपने गर्भावती होने की घोषणा की.

पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रैपर और उनके पति केनेथ ‘जू’ पेटी पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं.

रैपर ने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्भवस्था फ्लॉन्ट करने के लिए कई ग्लैमरस तस्वीरों के साथ खबर साझा की.साझा की गई दो तस्वीरों में मिनाज को घुंघराले बालों और पीले रंग के हेअरस्टाइल में देखा जा सकता है.

साथ ही उन्होंने बिकनी और शानदार स्टिलेटोस पहना था.वहीं एक अन्य तस्वीर में वह एक रफल्ड बॉटम, सफेद स्टॉकिंस और नीले रंग के हेयरस्टाइल के साथ नजर आईं.

उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “हैशटैगप्रैगर्स.”मिनाज ने तीसरी तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “प्यार, शादी, बच्चा. आभार और उत्साह से अभिभूत. सभी को बधाईयों के लिए शुक्रिया.”

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.