उम्र 22 , गुनाह 60; टारगेट थीं कॉलेज की मासूम लड़कियां
1 min read
दिल्ली में ऐसे लुटरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो बड़ी चालाकी से कम उम्र की लड़कियों को टारगेट बना उनके मोबाइल लूटता था।दिल्ली के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पंजाबी बाग थाने की पुलिस ने नीरज नाम के 22 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है।नीरज,ललित के नाम से भी जाना जाता है।
नीरज मंगोलपुरी का रहने वाला है और उस पर अब तक 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।पुलिस को नीरज के पास से 5 मोबाइल,3 चोरी की गई बाइक-स्कूटी और पिस्टल मिली है।नीरज मंगोलपुरी थाने का घोषित अपराधी है।
पूछताछ में पता चला है कि वह दर्जनों बार तिहाड़ जेल जा चुका है।जेल से निकलने के बाद वह फिर से मोबाइल और लूटपाट का अपराध करता है।क्राइम के लिए वह चोरी की हुई स्कूटी या बाइक का इस्तेमाल करता है।वह जब भी 10 बार एक दोपहिये वाहन से क्राइम कर लेता है तो उसके बाद बाइक बदल लेता है।
नीरज ने बताया है कि वह आम स्टूडेंट की तरह रास्ते पर आते-जाते सड़क किनारे चल रही लड़कियों को अधिकतर टारगेट करता है।नीरज ने पुलिस को बताया है कि एक बार जब उसे लोगों ने पकड़ लिया था और खूब पिटाई की थी।उसके बाद से वह अपने साथ हथियार भी रखने लगा।पुलिस की जांच अभी जारी है।