उत्तराखंड : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, हादसे में पांच लोगों की मौत
1 min readउत्तराखंड से आए दिन सड़क दुर्घटना की ख़बरें सामने आती रहती है। मसूरी से करीब 40 किमी. दूर नैनबाग-विकासनगर मार्ग पर एक कार (संख्या यूके 07 एबी 6429) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब सात बजे टिहरी जनपद के नैनबाग में अगलाड़ पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। यहां पास में यमुना नदी भी है।
कार में सात लोग सवार थे। पांच मृतकों के अलावा हादसे में दाे लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि यहां से घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जाएगा। हादसे की सूचना पुलिस को बूराराम निवासी लाखामंडल ने दी। जिसके बाद हादसे का पता लगा और पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि वाहन देहरादून से लाखामंडल जा रहा था।
मृतक और घायलों के नाम
हादसे में मृतकः
बाबूराम गौड़ पुत्र स्व. बुद्धीराम
दर्शनी देवी पत्नी बाबूराम गौड़
हैप्पी गौड़ पुत्र बाबूराम गौड़
रीना पुत्री पत्नी तिलक राम
शानू पुत्री तिलक राम (सभी निवासी लाखामंडल)