राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के मामलों को लेकर नरेंद्र मोदी को घेरा
1 min readदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 20 लाख के करीब पहुंच गई है.
इसी मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा की 20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार.राहुल गांधी ने इससे पहले 17 जुलाई को भी कोरोना मामले को लेकर एक ट्वीट किया था,
जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इसी रफ्तार से कोरोना वायरस फैला तो 10 अगस्त तक 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित होंगे. इस मसले पर सरकार को ठोस और नियोजित कदम उठाने चाहिए.
भारत में 16 जुलाई को संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख तक पहुंच गया था, इसके बाद इस आंकड़े को 20 लाख तक पहुंचने में सिर्फ 21 दिन ही लगे हैं.
9 दिन से लगातार 50 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं.भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.
बीतें दिन 56,282 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, 904 लोगों की मौत भी हुई है. जबकि अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 55,100 और 54,685 मामले आए. वहीं क्रमश: 1,306 और 1,322 मौतें हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19 लाख 64 हजार 536 हो गई है. इनमें पांच लाख 95 हजार एक्टिव केस हैं तो वहीं 13 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.
अबतक 40 हजार 699 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इसके साथ भारत में संक्रमण से मौत की दर यानी मृत्यु दर भी 2.07% हो गई है.
मृत्यु दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 5 अगस्त तक भारत में अब तक 2,21,49,351 सैंपल टेस्ट किए गए है, वहीं 5 अगस्त को एक दिन में 6,64,949 सैंपल टेस्ट किए गए है.