April 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

जानिए क्यू हाथ धोने के नियमों का उल्लंघन करने पर मजबूर हैं ब्राजील के लोग, पढ़े पूरी खबर

1 min read

 कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए शुरू से विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत तमाम डॉक्टरों की ओर से सलाह दी गई है। इसके तहत फेस मास्क पहनना, शारीरिक दूरी और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी गई है। लेकिन ब्राजील जो दुनिया के संक्रमित देशों में दूसरे नंबर पर है, पानी के संकट से गुजर रहा है। यहां की साढ़े तीन करोड़ जनता स्वच्छ पानी से महरूम है तो ऐसे में हमेशा हाथ धोने की बात को कैसे सफल किया जा सकता है।

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार शनिवार सुबह तक दुनिया भर में नॉवेल कोरोना वायरस के मामले 1 करोड़ 92 लाख 95 हजार 3 सौ 50 हैं और मरने वालों की संख्या 7 लाख 19 हजार 8 सौ 5 है। यूनिवर्सिटी की सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि दुनिया भर में संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील का नंबर है। ब्राजील में अभी 29 लाख 62 हजार 4 सौ 42 मामले हैं और मरने वालों की संख्या 99 हजार 5 सौ 72 है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.