December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कोरोना का कहर लगातार जारी 286 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

1 min read

संगमनगरी प्रयागराज में कोरोना का प्रकोप जारी है. बुधवार को जिले में कोरोना के कारण 4 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या 103 पहुंच गई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि बुधवार को कोरोना के 286 मरीज और मिले हैं. इन नए मरीजों के साथ जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 6121 पहुंच गई है.

सीएमओ ने आगे बताया कि बुधवार को 82 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. जिले में अभी तक 2704 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

वहीं 1911 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उन्होंने आगे बताया कि बुधवार को 115 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया. इसके अलावा अभी तक 1532 लोग होम आइसोलेशन की अवधि को पूरा कर चुके हैं.

वहीं, प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 53 लोगों की जान गई है. प्रदेश में अब कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 2638 हो गई है. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में 49,645 मरीजों का इलाज चल रहा है.

बीती 16 अगस्त को ऐसे मामलों की संख्या 51,537 थी यानी तीन दिन में लगभग दो हजार संख्या कम हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,67,510 हो गई है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.