January 1, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

भारत में 24 घंटे में कोरोना मामले से 1021 मरीजों की हुई मौत

1 min read

देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 35 लाख के करीब पहुंच गई है और 62 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 76,472 नए मामले सामने आए और 1,021 लोगों की जान चली गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 लाख 63 हजार हो गई है.

इनमें से 62,550 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 52 हजार है और 26 लाख 48 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. एक दिन पहले देश में रिकॉर्ड 77,266 नए मामले दर्ज किए गए थे.

Coronavirus Update 32 Death 1076 New Case in 24 Hours in India Total  Patient 13835 - 24 घंटे में कोरोना के देश में 1076 नए मामले, 32 लोगों की मौत;  अब तक कुल 13835 मरीज, 452 मौतें

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.81% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 22% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 76% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1056 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 28 मौतें

आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है.

India Coronavirus Cases and Death Updates 29 August 2020

इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरा और मौत की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.