December 13, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव आये कोरोना की चपेट में

1 min read

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 47 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले 24 घंटे के लिए जारी आंकड़ों के मुताबिक जिलाधिकारी समेत 51 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अनुसार जिले में संक्रमण के 1,744 मामले आ चुके हैं जबकि 1,195 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 502 मरीजों का उपचार चल रहा है.

इस बीच जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने हाल में उनके संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का अनुरोध किया है.उन्होंने ट्वीट किया कोरोना वायरस के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच कराई और रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. डॉक्टरों की सलाह पर पृथक-वास में हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपनी जाँच करवाएं.

कोरोना का कहर रायबरेली थाना खीरों में दो पुलिसकर्मीयो को कोरोना ने अपनी चपेट  लिया - Raebareli Express news

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के लिए अब तक कोई दवाई या टीका उपलब्ध नहीं है. कोरोना से एकमात्र सावधानी ही बचाव का उपाय है. कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग निम्न सावधानियां बरतें-

1. नियमित तौर पर हाथ धोएं ताकि छूने से आया संक्रमण न लगे
2. सोशल डिस्टेंसिंग यानि सामाजिक दूरी का पालन करे
3. बाहर जाते समय या किसी से बात करते समय मुंह और नाक को ढक कर रखें.
4. जहां तक संभव हो घर पर ही रहने का नियम का पालन करें.
5. खानपान का विशेष ध्यान रखें.
6. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वस्तुओं का सेवन करें

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.