December 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

लड़की स्कूल से लौटकर बाथरूम में नहा रही थी, तभी पड़ी नज़र रोशनदान से आती हुई रोशनी पर,फिर…

1 min read

उत्तर प्रदेश: पुलिस ने एक लड़की का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में दो लड़कों को गिरफ्तार किया।दोनों पर पीड़ित लड़की की वीडियो बनाने का आरोप था,जब वह नहा रही थी।पुलिस ने लड़की के परिवार की शिकायत पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया,लेकिन उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।

प्रयागराज में 7 अगस्त को,उन्नाव के सैन्य परिवार की बेटी और उसका परिवार पुलिस के पास आया।परिवार ने पुलिस को बताया कि वे कैंट इलाके में रहते हैं और उनकी बेटी स्कूल में पढ़ती है।परिवार के सदस्यों ने कहा कि बेटी दिन में स्कूल से लौटी थी और बाथरूम में नहा रही थी।इस बीच,वह आश्चर्यचकित रह गई जब उसने बाथरूम के रोशनदान से आती हुई रोशनी को देखा।

पुलिस के पूछने पर छात्रा ने बताया कि रोशनदान में उसने पड़ोस के दो लड़कों को देखा जो उसके मोबाइल से नहाते हुए का वीडियो बना रहे थे।उसके चिल्लाने पर दोनों भाग खड़े हुए।लड़की तुरंत बाहर आई और अपनी माँ को बताया,फिर उसकी माँ लड़कों की माँ से शिकायत करने आई।लड़कों की मां ने विश्वास करने के बजाय पीड़ित की मां को उल्टा बुरा भला कहने लगी।इसके बाद जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने दोनों आरोपी लड़कों को पकड़ लिया।जब चिप और सिम को मोबाइल से निकाल लिया गया।पारिवारिक याचिका के बाद सख्त निर्देश और चेतावनी के साथ जमानत पर रिहा कर दिया गया।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.