December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

राज्य मंत्री गीता प्रधान की गाड़ी पर हुआ हमला पुलिस ने शुरू की छान बिन

1 min read

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते चले जा रहे हैं. अब तक अपराधी आम इंसान के साथ ही वारदात को अंजाम दे रहे थे, लेकिन अब उसके हौसले देखिए कि वह विधायक और मंत्रियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला के बुद्धि विहार में सामने आया है. यहां उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री एवं एससी/एसटी आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान पर की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया.बताया गया है कि उनके घर के बाहर उनकी गाड़ी खड़ी थी. तभी स्कूटी पर आए अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता. तब तक अज्ञात बदमाश गाड़ी के शीशे तोड़कर फरार हो चुके थे.

Minister of State Geeta Pradhan Car smashed by unknowns in moradabad ANN

साध्वी गीता प्रधान इस वक्त लखनऊ में हैं. जिसके चलते उनके भाई ने मझोला थाना की पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम का जायजा लिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है. मझोला के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्यमंत्री के भाई की तरफ से तहरीर दे दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.