ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती के जेल आने के बाद अब तलवार लटकी दीपिका पर
1 min readड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती के जेल जाने के बाद हो रहे है कई बड़े खुलासे। इसी कड़ी में दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, और श्रद्धा कपूर सहित कई अभिनेत्रियों का नाम लिया जा रहा अब पता यह लगाना है के सच है या झूठ| फिलहाल दीपिका गोवा से वापस मुंबई आ चुकी है। कल उनसे एनसीबी की टीम ने की थी पूछताछ। ऐसे में दीपिका के पति रणवीर सिंह है परेशान पर जांच के दौरान उनको यह आज्ञा दे दी गयी है की वह उनकी पत्नी के पूछताछ के समय वे यहाँ रह सकते है इसमें कोई आपत्तिजनक वाली कोई बात नहीं है।
रणवीर सिंह कहते है की उनकी पत्नी दीपिका पादुकोणे बहोत ही जल्दी ही गंभीर हैरान और परेशान होने लगती है। हालांकि एक्टर ने कहा कि वे हमेशा से ही वह कानून की बात को मानते आये है। और जानते हुए भी की उन्हें टीम जांच के दौरान नहीं साथ रहने का मौका दे सकती पर वह फिर भी रेकुएस्ट कर रहे है की उन्हें उनकी पत्नी के साथ रहने दिया जाए। वहीं दूसरी और NCB ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है।
बात यह है की एनसीबी के हाथ एक नया किसी एक्ट्रेस का नया चैट लगा है। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, जया साहा की मैनेजर करिश्मा से बात करती दिखाई दे रही है। जिसमे बात सामने आयी है की वह ड्रग्स के काईन देनकी बातचीत हुई है|
जया की व्हाट्सऐप चैट के मुताबिक चार लोगों के नाम सामने आये है दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, नम्रता शिरोडकर और करिश्मा इनका सबका नाम सामने आ रहा है। NCB के अधिकारियों की मानें तो जया साहा और करिश्मा के बीच भी कई बातें चैट्स के मुताकिब हुई है।