डीजल के दामों में एक बार फिर लगातार दूसरे दिन कटौती, पेट्रोल स्थिर, जानिए 4 महानगरों के दाम:-
1 min readनई दिल्ली देश में शनिवार को डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन भी कटौती की गई। देश के 4 बड़े महानगरों में शनिवार को डीजल की कीमत में 15 से 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई जबकि पेट्रोल के दाम लगातार 4 दिन से स्थिर हैं। डीजल की कीमत शुक्रवार को भी 17 से 20 पैसे प्रति लीटर कम की गई थी। विश्व में कोरोनावायरस के चलते अभी तक कच्चे तेल की मांग में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा जबकि डीजल का दाम 16 पैसे कम होकर 74.46 रुपए प्रति लीटर हो रहा । तथा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपए प्रति लीटर टिकी रही जबकि डीजल 15 पैसे घटकर 76.40 रुपए प्रति लीटर हो गयी।
ऐसे जी बढ़ोतरी हो रही है पेट्रोल के दामों पर जिससे की आम जनता बहुत ही ज़्यादा परेशान है इसी के चलते कोरोना वायरस का भी अंत नहीं हो रहा जैसा की जंट्टा एक वायरस ख़तम नहीं हुआ वैसे ही सरकार यह फिर से निर्देश आ गया है की पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो गयी है।