May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मुख्तार अंसारी को जेल से न छोड़ने पर सीएम योगी को गयी जान से मारने की धमकी यूपी 112 पर आया मैसेज :-

1 min read

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। 9696755113 नंबर से यूपी 112 के नंबर पर मैसेज भेज कर यह धमकी दी गई है। हजरतगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए धमकी देने वाले एटा निवासी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया।

Lucknow man Who threatened CM Yogi to Release Mukhtar Ansari has been  Arrested | CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुख्तार  अंसारी को आजाद करने की

 

पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि 9696755113 नम्बर से किसी बदमाश ने बुधवार को यूपी 112 सेवा के व्हाट्सअप नम्बर पर कई धमकी भरे मैसेज भेजे थे। इसकी सूचना पर इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडे की तरफ से मुकदमा जारी कराया गया था |

Threat To Kill CM YOGI Adityanath Demands Leave Mukhtar Ansari | मुख्तार  अंसारी को जेल से ना छोड़ने पर सीएम योगी को धमकी। Yogi Adityanath

पुलिस आयुक्त ने बताया कि धमकी भरे मैसेज बुधवार सुबह 9.56 से 10.11 बजे के बीच भेजे गए थे। मैसेज में सीएम के प्रति अभद्र बातें करने के साथ ही मुख्तार को 24 घंटे के भीतर जेल से बाहर निकलने की बात कही गई थी। धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा था कि मुख्तार को जेल से नहीं छुड़ाया गया तो 25 तारीख यानी शुक्रवार तक सरकार मिटा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस नम्बर से धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं, उसका पता चल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Yogi Government Tightens Mukhtar Ansari Family Fir Against Wife And Sons In  Ghazipur Up - मुख्तार अंसारी के परिवार पर कसता योगी सरकार का शिकंजा, पत्नी  और बेटों समेत 12 पर मुकदमा -

आपको बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब सीएम योगी को धमकी आई हो। ऐसा कई बार हो चुका है। गोंडा के युवक ने भी यूपी 112 पर सीएम योगी को धमकी भरा मैसेज भेजा था। उसने सीएम को समुदाय विशेष के लिए खतरा बताया था। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था।

मुख्तार अंसारी को जेल से न छोड़ने पर सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी

दरअसल मुख्तार पर यूपी पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। पहले बेटों को लखनऊ में अवैध निर्माण गिराया गया। इसके बाद पत्नी और सालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करि | उसके बाद गैर जमानती वारंट भी जारी हो गया है। रोज किसी न किसी मसले पर कार्यवाही हो रही है |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.