December 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

प्रयागराज में पत्नी ने शराब पीने से मन किया तो शराबी ने क्रोध में आकर काट डाला पूरा परिवार दो की मौत एक गंभीर :-

1 min read

संगम नगरी प्रयागराज में एक सनकी युवक ने शराब पीने से मना करने पर अपने पूरे परिवार को कुल्हाड़ी से काट डाला| जानलेवा हमले में पत्नी और सात साल के बेटे की मौत हो गई है, जबकि दस साल का बड़ा बेटा गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती होकर जि़ंदगी की जंग लड़ रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है|

Prayagraj : Latest News, Videos and Photos on Prayagraj - India.Com News

यह सनसनीखेज वारदात शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर कोरांव थाना क्षेत्र के बड़ोखर इलाके की है. यहां रहने वाला पुष्पराज कोल ट्रक ड्राइवर है. इन दिनों वह घर पर ही रह रहा था| पुष्पराज ने कल रात शराब पीने के लिए पत्नी से पैसों की मांग की पत्नी सुनीता और बेटों द्वारा मना करने के बाद वह इस कदर आग बबूला हुआ कि घर में कुल्हाड़ी से सभी पर भरपूर वार किये | हमले में सात साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी सुनीता ने आज दिन में अस्पताल में दम तोडा| दस साल के बेटे का इलाज शहर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में चल रहा है उसकी हालत नाजुक बनी हुई है| रतन को वेंटिलेटर पर रखा गया है|

Uttar Pradesh News Four Members Of Family Killed In Prayagraj - प्रयागराज  में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या, एक की हालत नाजुक -  Amar Ujala Hindi

कोरांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है :-

Prayagraj Murder: Four People Of Same Family Members Killed In Uttar  Pradesh Prayagraj | एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या: एक की  हालत नाजुक, मौके पर पहुंचे फोरेंसिंक

पुष्पराज के बड़े भाई की तहरीर पर कोरांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है| दिल दहला देने वाले इस हादसे के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है| पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिया गया है| प्रयागराज रेंज के आईजी केपी सिंह के मुताबिक़ आरोपी शराबी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.