प्रयागराज में पत्नी ने शराब पीने से मन किया तो शराबी ने क्रोध में आकर काट डाला पूरा परिवार दो की मौत एक गंभीर :-
1 min readसंगम नगरी प्रयागराज में एक सनकी युवक ने शराब पीने से मना करने पर अपने पूरे परिवार को कुल्हाड़ी से काट डाला| जानलेवा हमले में पत्नी और सात साल के बेटे की मौत हो गई है, जबकि दस साल का बड़ा बेटा गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती होकर जि़ंदगी की जंग लड़ रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है|
यह सनसनीखेज वारदात शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर कोरांव थाना क्षेत्र के बड़ोखर इलाके की है. यहां रहने वाला पुष्पराज कोल ट्रक ड्राइवर है. इन दिनों वह घर पर ही रह रहा था| पुष्पराज ने कल रात शराब पीने के लिए पत्नी से पैसों की मांग की पत्नी सुनीता और बेटों द्वारा मना करने के बाद वह इस कदर आग बबूला हुआ कि घर में कुल्हाड़ी से सभी पर भरपूर वार किये | हमले में सात साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी सुनीता ने आज दिन में अस्पताल में दम तोडा| दस साल के बेटे का इलाज शहर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में चल रहा है उसकी हालत नाजुक बनी हुई है| रतन को वेंटिलेटर पर रखा गया है|
कोरांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है :-
पुष्पराज के बड़े भाई की तहरीर पर कोरांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है| दिल दहला देने वाले इस हादसे के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है| पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिया गया है| प्रयागराज रेंज के आईजी केपी सिंह के मुताबिक़ आरोपी शराबी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है|