January 4, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

खाने में हर समय पत्नी खिलाती थी सिर्फ लड्डू पति ने मांगा तलाक:-

1 min read

यह है मेरठ के इलाके की खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ में तलाक मांगने की वजह का एक बड़ा मजेदार केस सामने आया है| यहां पति ने अपनी पत्नी से इसलिए तलाक मांगा क्योंकि वह हर वक्त उसे लड्डू खिलाती रहती थी पति इस वाक्य से बहोत परेशान जब भी वह खाना मांगे तभी वह लड्डू ले आती थी | पति का कहना है कि उसकी पत्नी किसी तांत्रिक के कहने पर ऐसा कर रही है| पति ने बताया कि वह कुछ समय पहले बीमार पड़ गया था तब उसकी पत्नी किसी तांत्रिक के पास गई थी | उससे ने मेरी पत्नी को यह सब बताया है | जिसने उसे पति को लड्डू खिलाने की सलाह दी थी|

husband reach court to seek divorce as wife feed only laddoos | Chaitanya  Bharat News: Today Live, Latest Hindi Breaking News

मामला सामने आने के बाद दंपत्ति को सुलह के लिए परामर्श केंद्र में बुलाया गया| यहां अधिकारियों को शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी उसे सुबह चार और शाम को चार लड्डू खाने के लिए देती है. इतना ही नहीं उसने बताया कि इस बीच उसकी पत्नी उसे कुछ और खाने भी नहीं देती है|

पति पत्नी में तलाक की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi - NDTV India

दंपत्ति की शादी को 10 साल हो चुके हैं. परामर्श केंद्र के अधिकारी तलाक लेने की इस वजह को लेकर परेशान हैं. अधिकारी का कहना है, हम परामर्श के लिए दंपति को बुला सकते हैं, लेकिन हम महिला के अंधविश्वास का इलाज नहीं कर सकते| उसका विश्वास है कि लड्डू उसके पति को ठीक कर देगा और इसके अलावा वह कोई बात मानने को तैयार नहीं है|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.