May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

भारत में 8 अक्टूबर को लॉन्च होना है सैमसंग गैलेक्सी F41 स्मार्टफोन:

1 min read

सैमसंग जल्द अपने 6,000mAh की बैटरी वाले Galaxy F41 स्मार्टफोन को 8 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इसे सबसे पहले कंपनी Flipkart के जरिए सेल के लिए उपलब्ध करेगी. लीक की गई तस्वीर से पता चलता है कि यह फोन Infinity-U नॉच डिजाइन और ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसके बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा|

Samsung Galaxy F41 launch date revealed, know possible features

आपको बता दें कि यह फोन F सीरीज़ के तहत भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा और इसमें मुख्य फीचर के तौर पर यूजर्स को 6,000mAh की बैटरी मिलेगी|

इस सप्ताह बदलेगी स्मार्टफोंस की दुनिया, लॉन्च होंगे कागज की तरह मुड़ने वाले  ये 5 फोन | 91Mobiles Hindi

Samsung Galaxy F41 की लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले- 6.4 इंच का फुल HD प्लस

स्टोरेज ऑप्शन्स- 6GB + 64GB, 6GB + 128GB

प्रोसैसर- Exynos 9611

ट्रिप्ल रियर कैमरा – 64MP (प्राइमरी)

फ्रंट कैमरा -32MP

बैटरी -6,000mAh |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.