September 28, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

महाराष्ट्र में खुलेंगे होटल और चलेंगी ट्रेनें, 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन आइये डालते है एक नज़र :

1 min read

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन को बुधवार को 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया लेकिन कहा है कि पांच अक्टूबर से होटल, रेस्तरां एवं बारों को सीमित क्षमता के साथ खोलने की इजाजत होगी|

 

Lockdown 4.0: Maharashtra में 31 मई तक बढ़ा Lockdown, सरकार ने की घोषणा -  YouTube

नए निदेशा-निर्देशों के मुताबिक, राज्य से बन कर राज्य के ही भीतर चलने वाली सभी ट्रेनें तत्काल प्रभाव से चलेंगी और कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा| होटल, भोजनालय, रेस्तरां एवं बार राज्य में पांच अक्टूबर से खुल सकेंगे लेकिन वे एक वक्त में अपनी क्षमता के 50 फीसदी से ज्यादा ग्राहकों नहीं बैठा सकते हैं या स्थानीय अधिकारी जितनी लोगों की सीमा को निर्धारित करेंगे, उतने ग्राहकों को अपने यहां आने की अनुमति देंगे|

Coronavirus: महाराष्‍ट्र के कुछ जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया, कल से इन शहरों  में लागू होगा कर्फ्यू - Maharashtra curfew will be impose in nanded pune  and thane from tomorrow - Latest News

सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इन प्रतिष्ठानों के संचालन के दौरान एहतियात बरतने को लेकर पर्यटन विभाग अलग से मानक संचालन प्रक्रिया जारी करेगा. मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में गैर जरूरी सामानों का उत्पादन करने वाली सभी औद्योगिक एवं विनिर्माण इकाइयों को भी खुलने की इजाजत होगी. रेलवे एमएमआर में स्थानीय ट्रेनों की संख्या बढ़ाएगा। पुणे क्षेत्र में स्थानीय ट्रेनें एमएमआर में अपनाए गए प्रोटोकॉल एवं प्रक्रिया के साथ चलेंगी| डब्बावालों को एमएमआर में स्थानीय ट्रेनों में सफर की इजाजत होगी, लेकिन इसके लिए उन्हें मुंबई पुलिस आयुक्त के दफ्तर से क्यूआर कोड लेना होगा|

Lockdown Extended In Maharashtra Till September 30th - महाराष्ट्र में 30  सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन, ई-पास की अनिवार्यता समाप्त हुई - Amar Ujala Hindi  News Live

राज्य के अंदर या राज्य के बाहर ऑक्सीजन ले जा रहे वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक और समय सीमा की कोई पाबंदी नहीं होगी. स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, मॉल में थिएटर, बाजार, सभागार आदि बंद रहेंगे. दिशा-निर्देशों के मुताबिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और अन्य बड़ी सभाओं पर रोक रहेगी|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.