December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कलयुग के समय में बेटे ने मां को बनाया हवस का शिकार, सात साल के बेटे के सामने किया कथित रेप पुत्र बना कुपुत्र :

1 min read

मध्‍यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्‍तों को शर्मसार कर दिया है. यहां पुलिस ने 45 वर्षीय महिला से कथित दुष्कर्म के आरोप में उसके 30 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया है|

 

पुत्र बना 'कुपुत्र': कलयुगी बेटे ने मां को बनाया हवस का शिकार, सात साल के  बेटे के सामने किया कथित रेप – Live Halchal

मध्‍यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्‍तों को शर्मसार कर दिया है. बड़वानी के सेंधवा ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के सुरानी गांव में पुलिस ने 45 वर्षीय महिला से कथित दुष्कर्म के आरोप में उसके 30 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया है. यह मामला दो सितंबर का है|

45 वर्षीय सगी मां से कलयुगी बेटे ने किया रेप, मामला दर्ज |

बताया जा रहा है कि महिला अपने घर पर सो रही थी और उसका विकलांग पति घर से बाहर गया हुआ था. महिला का बड़ा बेटा कालू अपने तीन बच्चों के साथ उनके साथ ही रहता था. कालू रविवार रात को अपनी मां के पास आया और उसके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की. जब महिला ने उसे रोका तो उसने महिला के गले पर दराता रखकर जान से मारने की धमकी देकर उसे कथित रूप से हवस का शिकार बनाया|

बेटे ने मां को बनाया हवस का शिकार,Son created mother's havas victim

सेंधवा ग्रामीण पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चौहान ने बताया कि सुरानी गांव की 45 वर्षीय महिला की शिकायत पर कथित रूप से दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में महिला के बड़े बेटे को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने महिला की शिकायत के हवाले से बताया कि घटना रविवार रात की है. उन्‍होंने बताया कि आरोपी के सात साल का बेटा इस मामले का चश्‍मदीद गवाह है लेकिन उसने डर की वजह से कुछ नहीं कहा है. इस मामले में जब महिला आरोपी के चंगुल से भागने के बाद उसने अपने रिश्‍तेदारों से संपर्क किया और उसने पूरा मामला उन्‍हें बताया जिसके बाद पुलिस में केस दर्ज कराया|

Main Slide – Page 613 – Live Halchal

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 376 और धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर सोमवार रात को उसे गिरफ्तार कर लिया|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.