December 13, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तराखंड में covid -19 के 1 हजार से ज्यादा मामले आये सामने

1 min read

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस दौरान 20 मरीजों की मौत भी हो गई. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 1005 नए मामले सामने आए.

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस के सर्वाधिक 336 मामले देहरादून जिले में मिले. इसके अलावा हरिद्वार में 133, नैनीताल में 112, पौड़ी में 65, चमोली में 61, टिहरी में 59, उधमसिंह नगर में 58 और चंपावत में 54 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

206 patients found corona positive in previous 24 hour and 136 recovered at  the same time in Bihar | बिहार: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 206 नए मामले  मिले, 136 मरीज

बुधवार को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 20 और कोविड मरीजों की जान चली गयी. महामारी से अब तक प्रदेश में 611 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक कुल 39,035 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 9,111 है.

More than one thousand new corona cases found in Uttarakhand

वहीं, देशभर में बुधवार को कोरोना के 86,768 नए मामले मिले हैं, इसके साथ ही कोरोना का आंकड़ा 63 लाख के पार हो गया है. इसके अलावा बुधवार को 1173 लोगों की मौत भी हुई. भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 98,628 पर पहुंच गई है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.