यूपी पुलिस ने की एक शर्मनाक हरकत,पहले दुघर्टनाग्रस्त वाहन से बैट्री निकली फिर टेप रिकॉर्डर,वीडियो वायरल
1 min readउत्तर प्रदेश : जौनपुर में सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों से चोरी करते दो सिपाहियों का वीडियो वायरल हो रहा है।इस वीडियो की लोगों में खूब चर्चा है।शाहगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात सीधाई मोड़ के समीप बाइक व मारुति वैन की टक्कर हो गई।
दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त वाहन व बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।देर रात मौके पर पहुंचे बाइक सवार दो की संख्या में पुलिकर्मियों ने बाइक की बैट्री व मारुति वैन के भीतर लगा टेप रिकॉर्डर व स्पीकर आदि खोलकर अपनी बाइक की डिक्की में रखकर चलते बने।
इस करतूत को एक समाजसेवी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमा सकते में आ गया।नगर में पुलिस की करास्तानी की खूब चर्चा हो रही है।
loading...