बसपा के पूर्व मंत्री याकूब और बेटे की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश, कब्जा मुक्त कराई करोड़ों की जमीन
1 min readपुलिस ने बसपा नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरैशी पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया।करोड़ों रुपये कीमत की जमीन को याकूब के कब्जे से मुक्त कराकर अवैध चारदीवारी को तोड़ दिया।पुलिस का दावा है कि नामजद याकूब और इमरान की तलाश में कई जगह दबिश दी,लेकिन दोनों हत्थे नहीं चढ़े।
खरखौदा थानाक्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी मुजम्मिल की 1450 मीटर जमीन का हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान ने 2002 में फर्जी बैनामा कराया था। मुजम्मिल लगातार पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे थे, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी। कोर्ट से जब बैनामा खारिज हुआ तब जाकर याकूब और इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई।हालांकि 22 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज होने के बावजूद तीन दिन तक पुलिस खामोश रही।
याकूब कुरैशी के कब्जे से जमीन को मुक्त करा दिया।चारदीवारी तोड़ने के साथ ही पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को नोटिस भी भेजा गया है।
अवैध तरीके से कब्जा की गई जमीन को मुक्त करा दिया गया है।याकूब और उनके बेटे इमरान की तलाश में पुलिस ने दबिश दी,लेकिन वह नहीं मिले।पुलिस की जांच में भी कब्जा अवैध मिला है।