December 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

गुरुग्राम में चार फूड डिलीवरी ब्वॉय ने महिला से गैंगरेप और मारपीट की:-

1 min read

हरियाणा में आए दिन कहीं न कहीं बलात्कार का मामला सामने आ रहा है. ऐसा ही एक ताजा मामला गुरुग्राम का आया है जहां पर चार फूड डिलीवरी ब्वॉय ने एक महिला के साथ गैंगरेप किया| साइबर सिटी गुरुग्राम में 25 वर्षीय महिला से चार फूड डिलीवरी ब्वॉय ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. गैंगरेप के बाद युवकों ने महिला के साथ मारपीट भी की| जिससे महिला को कई गंभीर चोटें आई हैं घायल महिला को पहले गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उसको मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है|

Four food delivery boy gangraped and beat woman in Gurugram, Woman in  critical condition – Viral Mate
मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से रात करीब एक बजे दो युवक महिला को डीएलएफ फेस 2 स्थित किसी प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में ले गए. वहां बाद में दो अन्य युवक भी पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया|

पीड़ित 25 वर्षीय महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. रात में करीब एक बजे दो युवक महिला को मिले. वे महिला को डीएलएफ फेस 2 स्थित किसी प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में ले गए. वहां दो अन्य युवक भी पहुंचे और महिला के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कीं. जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की|

25-year-old woman gang-raped, brutally thrashed, 4 accused arrested - Live  India

गुरुग्राम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चारों आरोपियों की पहचान पंकज, पवन, रंजन और गोविंद के रूप में हुई. यह चारों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. वे गुरुग्राम के चक्करपुर में किराये के घर में रहते हैं. यह चारों आरोपी फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी और जोमैटो में काम करते हैं. उनसे गुरुग्राम पुलिस पूछताछ कर रही है|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.