December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उतर प्रदेश पॉवर डिस्कॉम के निजीकरण के खिलाफ 15 लाख बिजली कर्मचारी एक दिन के हड़ताल पर है:-

1 min read

उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण कंपनी डिस्कॉम पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में बिजली विभाग के 15 लाख कर्मचारी सोमवार को एक दिन की हड़ताल कर रहे हैं|

उप्र डिस्कॉम के निजीकरण के खिलाफ 15 लाख बिजली कर्मचारी सोमवार को करेंगे  हड़ताल - 15 lakh electricity workers to strike against privatization of up

उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण कंपनी डिस्कॉम पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में बिजली विभाग के 15 लाख कर्मचारी सोमवार को एक दिन की हड़ताल कर रहे हैं. इन कर्मचारियों में जूनियर इंजीनियर, उप-विभागीय अधिकारी, कार्यकारी इंजीनियर और अधीक्षण अभियंता शामिल हैं. बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी दी है|

Up Electricity Bill Money Recovered By Central Power Ministry - बिजली उत्तर  प्रदेश की, कीमत वसूल रहा केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ! | Patrika News

कि अगर केंद्र ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो अनिश्चितकाल के लिए काम का बहिष्कार किया जाएगा.

1 जून के देशव्यापी काला दिवस को प्रतिबंधित करना गैरकानूनी- वर्कर्स फ्रंट |  Workers Unity

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक अवधेश कुमार ने रविवार को कहा कि बिजली क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में सोमवार को सुबह से शाम तक विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा और यदि मांग पूरी नहीं हुई तो हड़ताल आगे भी जारी रहेगी.

UPPCL News Update: Vidyut Karmchari Sanyukt Sangharsh Samiti Protest  Against Privatization Of Varanasi Discom | पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के  निजीकरण के विरोध में आज देशभर के 15 लाख ...

उन्होंने कहा कि देश के अन्य स्थानों, जैसे ओडिशा, दिल्ली, औरंगाबाद, नागपुर, जलगांव, उज्जैन, ग्वालियर, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में बिजली क्षेत्र का निजीकरण असफल रहा है. उन्होंने दावा किया कि निजीकरण जनता के खिलाफ है, क्योंकि इससे बिजली महंगी हो जाएगी.

इस बीच गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि किसी भी कीमत पर बिजली की 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.