परीक्षा स्पेशल खाली रवाना, अन्य ट्रेने भरपूर ठसाठस :-
1 min readशाम को रवाना हुई परीक्षा स्पेशल ट्रेन में थे सिर्फ 22 यात्री
लोक सेवा आयोग के परीक्षार्थियों के लिए शाम को जो स्पेशल ट्रेन चलाई गई, उससे तो सिर्फ 22 यात्री गए, लेकिन अन्य ट्रेनें ठसाठस भरकर रवाना हुईं। यहां तक कि इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को भी उनकी सीट नहीं मिली। वहीं चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर जब छात्रों की भीड़ उमड़ी तो सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जीआरपी और आरपीएफ के लिए मुश्किल हो गया।
परीक्षा स्पेशल ट्रेन बरेली से शनिवार रात 11 बजे चलकर रविवार तड़के 4.05 बजे लखनऊ पहुंची। परीक्षार्थियों को वापसी में लखनऊ से शाम 7 बजे यह स्पेशल ट्रेन पकड़नी थी। मगर छात्रों ने इसका इंतजार ही नहीं किया। दोपहर में रवाना हुई ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे तैसे जीआरपी ने परीक्षार्थियों की कतारें तो लगवाईं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाया। पुष्पक एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और एसी एक्सप्रेस भरकर रवाना हुई।