December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोविड 19 की वैक्सीन कोवाक्सिन का इम्यून रिस्पॉन्स बढ़ाने के लिए भारत बायोटेक ने विरोवाक्स से मिलाया हाथ:-

1 min read

भारत बायोटेक ने घोषणा की है कि वो अपने वैक्सीन विरोवाक्स के इम्यून रिस्पॉन्स को बढ़ाने और लंबे समय तक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए रखने के लिए अमेरिका के कैन्सस स्थित वियर वैक्स ललस फर्म के साथ हुए एक लाइसेंस समझौते के तहत काम करेगी|

Covaxin': Bharat Biotech to begin Phase-III trials of COVID-19 vaccine in  UP from October

श में कोरोना वियरेस की वैक्सीन बना रही फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने घोषणा की है कि वो अपने वैक्सीन कोवाक्सिन के इम्यून रिस्पॉन्स को बढ़ाने और लंबे समय तक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए रखने के लिए अमेरिका के कैन्सस स्थित विरोवाक्स ललस फर्म के साथ हुए एक लाइसेंस समझौते के तहत काम करेगी. कंपनी इसके लिए सहयोगीका इस्तेमाल करेगी|

ऑस्ट्रेलियाई पीएम बोले- ऑस्ट्रेलिया की पहुंच में वैक्सीन, बनने के बाद  देशवासियों को फ्री में लगेगा टीका - Jansatta

भारत बायोटेक फिलहाल कोवैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल दूसरे चरण में कर रही है. इसके लिए उसे से अनुमति मिली थी. कंपनी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी के साथ इस वैक्सीन पर काम किया है|

देश की पहली कोविड-19 वैक्सीन को मानव परीक्षण की अनुमति मिली

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर कृष्णा एला ने कहा कि ‘वैक्सीन एंटीजन के एंटीबॉडी रिस्पॉन्स को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए adjuvants के विकास और उपलब्धता को बढ़ाने की जरूरत है, इनसे पैथोजन्स के खिलाफ लंबे समय के लिए प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है| वीओवास के साथ हमारी पार्टनरशिप एक सुरक्षित और लंबे समय तक के लिए प्रतिरोधक क्षमता देने वाली वैक्सीन विकसित करने के हमारे अथक प्रयासों की तरफ अगला कदम है|

Coronavirus Global Pandemic: लैब में मारा गया कोरोना! वैज्ञानिकों ने बताया  48 घंटों में एंटी पैरासाइटिक ड्रग से वायरस हुआ ढेर - Jansatta

विरोवाक्स के डॉक्टर सुनील डेविड ने कहा कि विरोवाक्स भारत बायोटेक के साथ समझौता करके काफी खुश है| यह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के सहयोग की वजह से ही हो पाया है.’ बता दें कि विरोवाक्स को कोविड-19 की रोकथाम के लिए एक सबयूनिट वैक्सीन निर्माण के लिए और इसके उपचार के लिए थेरेप्यूटिक्स यानी इलाज के तरीके की खोज और विकास के लिए सप्लीमेंटल फंडिंग भी मिली थी|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.