रात अकेली है की कहानी यह मूवी है नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
1 min readजतिल यादव एक छोटे शहर में इंसपेक्टर है। एक रात एक ताकतवर स्थानीय राजनेता की हत्या हो जाती है। इसकी जांच की जिम्मेदारी जतिल को सौंपी जाती है।हत्या वाले दिन घर में शादी रहती है। जतिल यह बात ताड़ लेता है कि हत्यारा घर का ही सदस्य है। वह घर के हर सदस्य से बात करता है तो मामला उलझ जाता है।
हत्या करने का कारण लगभग हर सदस्य के पास नजर आता है। जतिल को अंधेरा ही अंधेरा नजर आता है, लेकिन वह भी सच को सामने लाने की ठान लेता है।
उसका मानना है कि जो सबसे ज्यादा ताकतवर होता है उसके पास ही सबसे गहरा राज होता है। क्या वह हत्यारे को ढूंढ पाएगा? यह जवाब मिलेगा फिल्म में।
loading...